भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर। रिकाबगंज पासवान टोला और उसके आसपास का इलाका छात्रों का हब माना जाता है। मोहल्ले के नजदीक टीएमबीयू का प्रशासनिक भवन है। इसके अलावा कई बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान हैं। बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान इस क्षेत्र में है। भागलपुर सहित अन्य जिलों के हजारों छात्र यहां किराए पर रहकर पढ़ाई करते हैं। रिकाबगंज पासवान टोला में गरीब परिवार रहते हैं। मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रिकाबगंज पासवान टोला की सड़क चलने लायक नहीं है। हथिया नाला जाम रहने से पानी सड़क पर बहता है जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। पासवान टोला में बुडको द्वारा पाइप बिछाया गया है। लेकिन जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है। कूड़ा का उठाव नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि मोहल्ले के पास से हथिया नाला गुजरता...