सीतापुर, जुलाई 1 -- सीतापुर। नगर निकाय के चुनाव नतीजों को लेकर उम्मीदवार रश्मि जायसवाल ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें रिकाउंटिंग कराने की मांग की थी। इस मामले में मंगलवार को फैसला आना था, लेकिन कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 14 जुलाई की तारीख़ दे दी। मई महीने में इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए रश्मि जायसवाल और नेहा अवस्थी के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें नेहा अवस्थी जीती थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...