बेगुसराय, अक्टूबर 17 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की तैयारी क़ो लेकर एसपी कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीआईजी आशीष भारती ने की। डीआईजी ने कहा कि उपलब्ध कराये गये पारा मिलेटरी फ़ोर्स से प्रभावी तरीके से काम लिया जा रहा है। जिले में बेहतर तरीके से कार्य लिया जा रहा है। समीक्षा में पाया गया कि रिकवरी के मामले बेगूसराय पुलिस ने राज्य स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन किया है। दूर के क्षेत्र में भी शांति पूर्ण चुनाव क़ो लेकर आवगमन की सुविधा पर ध्यान है। वैसे दुर्गम जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था कराने का निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र में माउंनटेन पलाटून का उपयोग होगा। डीआईजी ने बताया कि विधान सभा चुनाव क़ो निष्पक्ष व शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अं...