कुशीनगर, नवम्बर 18 -- कुशीनगर। त्रिवेणी चीनी मिल इस पेराई सत्र में आठ आठ घण्टे के तीन शिफ्टों में बांटकर आवंटित क्षेत्र के गन्ने की तौल करेगी। गन्ना खरीद अधिनियम के इतर चीनी मिल ने यह नई व्यवस्था लागू की है। इसके पीछे चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक का तर्क है कि इससे किसानों को मिल पर अधिक समय नहीं रहना पड़ेगा। उनका दावा है कि आठ घंटे में ट्रैक्टर ट्राली गन्ना गिराकर खाली हो जाएगी। इस नई व्यवस्था से उन किसानों को दिक्कत होने वाली है, जिनके पास अपना साधन नहीं है। पिछले वर्ष रिकवरी कम आने की मार झेल चुकी रामकोला की त्रिवेणी चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र में नया प्रयोग कर रही है। गत वर्ष तक व्यवस्था थी कि तौल तिथि के भीतर किसी भी गांव का कोई किसान कभी भी अपना गन्ना लेकर चीनी मिल पर आ सकता था। इस वर्ष चीनी मिल के जिम्मेदारों ने नई व्यवस्था के तहत आवं...