आगरा, जून 14 -- शहर की ज्वालापुरी कालोनी में नलकूप पर बिना कार्य हुए नगर पालिका से रुपये जारी कर दिए जाने के मामले ने डीएम से शिकायत के बाद नया मोड ले लिया है। डीएम के रिकवरी के आदेश के बाद पालिका प्रशासन ने संबंधित स्थान की जांच कराई तो कार्यदायी संस्था से कार्य पूरा मिला। ईओ ने जांच आख्या तैयार कर डीएम को भेज दी है। कासगंज नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी ने डीएम के लिए आख्या पत्र भेजा है। इसमें बताया है कि सभासद अभिषेक यादव द्वारा गत दिनों ज्वालापुरी कालोनी के नलकूप पर बिना काम हुए ही रुपये निकालने की शिकायत की थी। इस मामले में डीएम ने रिकवरी के आदेश थे। डीएम की ओर से कराई गई जांच में भी कार्य नहीं मिला था। जबकि ईओ द्वारा भेजी गई आख्या में बताया गया है कि जब पालिका प्रशासन ने अपनी टीम को भेजकर जांच कराई तो कार्य पूरा मिला। इसका सत्य...