हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- ज्वालापुर क्षेत्र की माइक्रो फाइनेंस कंपनी में वित्तीय घोटाला सामने आया। आरोप है कि रिकवरी का जिम्मा संभाल रहे कर्मचारी प्रशांत राणा ने कुछ लोगों संग मिलकर कई महीनों की किस्त में हेराफेरी की और 12.10 लाख रुपये जमा किए बिना अपने पास रख लिए। आरोपी अब फरार है। पुलिस ने आरोपी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में ब्रांच मैनेजर नवीन शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी कि जांच में पाया गया कि प्रशांत ने नए ग्रुप बनाकर लोगों से अग्रिम किस्त ली, लेकिन रकम जमा नहीं की। कंपनी ने आरोप लगाया कि पूर्व कर्मचारी दीपक और स्थानीय निवासी राजेश रैना, मुकुल एवं गोपाल से प्रशांत की मिलीभगत है। प्रबंधन के अनुसार, कुल रकम में से 6.62 लाख रुपये मोनिका रैना के घर बांटे गए। प्रशांत के फरार होने के बाद उसके परिजन और राजेश रैना कार्य...