लखनऊ, नवम्बर 20 -- इंदिरानगर सेक्टर आठ चौराहे के पास बुधवार देर रात फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट 24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों को चिंह्नित कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है। हमलावरों ने उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। हत्या में करीबी की भूमिका है। मूल रूप से अंबेडकर नगर के राजे सुल्तानपुर मार्केट के पास रहने वाले शशि प्रकाश, विष्णु एंड फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट थे। नौकरी के कारण यहां इंदिरानगर सेक्टर आठ रघुराज नगर में किराए के मकान में रहते थे। भाई रवि प्रकाश ने बताया कि रात करीब 10 बजे भाई के पास किसी का फोन आया। फोन आने पर वह घर से निकले थे। देर रात गाजीपुर पुलिस ने फोन कर बुलाया कहा कि लोहिया अस्पताल आ जाओ शशि बीमार हैं। आनन फानन लो...