लखनऊ, नवम्बर 21 -- इंदिरानगर सेक्टर आठ चौराहे पर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट 24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को ट्रेस किया है। तफ्तीश में पता चला कि वारदात में चार बदमाश शामिल थे। दो ने हमला किया था, जबकि हत्या के बाद बाइक सवार दो अन्य युवक उन्हें लेकर भागे थे। पुलिस ने रवि प्रकाश की काल डिटेल्स में आठ-10 संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले हैं। उनकी पड़ताल की जा रही है। आशंका है कि यह नंबर उन्हीं लोगों को है जो वारदात में किसी न किसी रूप में शामिल रहे हैं। इसके अलावा पुलिस की एक टीम शुक्रवार को शशि प्रकाश की विष्णु एंड फाइनेंस कंपनी पहुंची, जहां वह नौकरी करते थे। पुलिस ने वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की। अबतक की तफ्तीश में पता चला है कि वारदात कंपनी अथवा रिकवरी के समय हुए किसी विवाद को लेकर हु...