लखनऊ, नवम्बर 22 -- इंदिरानगर सेक्टर-8 में फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट शशि प्रकाश उपाध्याय की हत्या के मामले में चिह्नित चार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को उठाया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक शशि प्रकाश की हत्या के मामले में अब तक की तफ्तीश में चार आरोपी चिह्नित किए गए हैं। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई जांच के बाद कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक की फोन काल डिटेल में कई लोगों के नंबर मिले हैं। उनमें से कई संदिग्ध लोग प्रकाश में आ...