बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के नरखोरिया में महिला की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़े दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि बकाए पैसे की वसूली के लिए मानसिक रूप से महिला को प्रताड़ित किया गया, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इसी थानाक्षेत्र के नरखोरिया निवासी बसंत सोनी की पत्नी मनीता देवी (40) ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से कर्ज ले रखा था। कर्ज चुकाने को लेकर मनीता काफी तनाव में थी। पांच नवंबर की शाम भी संबंधित प्राइवेट बैंक के कुछ लोग घर पर आए थे और कर्जा चुकाने के लिए कहा था। रात में मनीता अपने परिवार के साथ बरामदे में सोई थी। अगले दिन सुबह करीब पांच बजे जब परिजन ...