गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। द्रोणा आर्चरी अकादमी शूटिंग रेंज पर शनिवार को गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिलेभर के प्रतिभावान तीरंदाजों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल उर्फ नेपाली का स्वागत जिला आर्चरी संघ के सचिव नंदू दुबे ने किया। मुख्य अतिथि अविनाश जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गाजीपुर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि भविष्य में दिलदारनगर में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हों। इस मौके पर सतीश दुबे ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। चैंपियनशिप मे...