लखीसराय, अप्रैल 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तीन दिवसीय अशोक धाम महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित रिकनेक्ट लखीसराय सत्र में देश-विदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी राय दी। विशेष सत्र का डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें लखीसराय के पर्यटन, सांस्कृतिक धरोहर और संभावित विकास पर सारगर्भित चर्चाएं हुईं। सत्र में जर्मनी से जुड़े विवेक कुमार ने जिले के समृद्ध पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार एक विशेष पर्यटन मानचित्र के प्रकाशन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से जिले में आने वाले पर्यटकों को बेहतर दिशा-निर्देश मिलेगा और स्थानीय पर्यटन को एक नई पहचान मिलेगी। इंग्लैंड से जुड़े सुमित कुमार ने सकारात्मक बदलावों की प्रशंसा की और पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि की संभावनाओं को रेखांकित किया।केन्या से डॉ. गोपाल, दिल्ली से मृणाल माधव,...