सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट की पांचवी इकाई और एनटीपीसी रिहंद की इतनी ही क्षमता की चौथी इकाई से उत्पादन ठप हो गया है। अनपरा बिजलीघर प्रबन्धन के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 11 बजे इस इकाई को तकनीकी कारणों से बंद करना पड़ा है। इस इकाई से अब 23 दिसम्बर तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जतायी गयी है। हालांकि इससे पूर्व अनपरा डी बिजलीघर की 16 दिसम्बर से बंद सातवीं इकाई को शुक्रवार देर रात्रि में लगभग 21:36 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया तथा 210 मेगावाट की दूसरी इकाई भी शनिवार 20 दिसम्बर अपरान्ह 13:53 पर सिंक्रोनाइज कर ली गयी। बंद पहली को भी रविवार शाम तक चालू होने की उम्मीद सीजीएम इं जेपीकटियार ने जतायी है। इस बीच एनटीपीसी रिहंद की पांच सौ मेगावाट की चौथी इकाई भी ब्वायलर ट्यूब लिकेज के कारण बंद कर...