फतेहपुर, जून 5 -- जहानाबाद। थाना क्षेत्र के भैरमपुर मजरे कृपालपुर गांव के पास रिंद नदी में बुधवार दोपहर नहाते वक्त एक किशोर डूब गया। साथ में मौजूद दोस्त ने किशोर को डूबता देख शोर मचाया। स्थीनीय लोग बचाने दौड़े लेकिन तब तक वह डूब चुका था। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर शाम तक तलाश कराती रही लेकिन पता नहीं चला। बकेवर थाना के केवटरा पाही मजरे जगदीशपुर निवासी रामचरन निषाद का 15 वर्षीय पुत्र मोनू बुधवार दोपहर मां सुरजनिया से अपने ननिहाल थाना जहानाबाद के गांव भैरमपुर मजरे कृपालपुर जाने की बात कह कर अपने दोस्त के साथ गया था। रास्ते में ननिहाल के पास ही रिंद नदी में नहाने लगा। नहाते वक्त वह विन्देश्वर नाव घाट के समीप कुण्ड में चला गया और डूबने लगा मोनू को डूबता देख उसका दोस्त चीखने लगा करीब में ही कुछ महिलाएं मवेशी चरा रही थीं बच्चे की आवा...