जमशेदपुर, मई 31 -- बहरागोड़ा।संवाददाता बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहुलिया गोधा गांव में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। कुल 16 टीमों के बीच खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में धादिका की टीम और रिंटू ब्रदर्स खंडामौदा आमने-सामने थीं। फाइनल मुकाबले में धादिका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में 54 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में रिंटू ब्रदर्स खंडामैदा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 20 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। टीम के खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाज़ी और अनुशासित खेल की चारों ओर सराहना हो रही है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार गौरव पुष्टि उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि चंदन शीट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति में सक्रिय भूमिका न...