सीवान, फरवरी 18 -- तरवारा, एक संवाददाता। जिले के जीबीनगर थाना क्षेत्र के नवका बाजार के समीप स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी नवल किशोर के रूप में की गयी। जबकि घायल उनकी पत्नी संगीता देवी और उनके रिश्तेदार गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली निवासी इंद्रजीत हैं। घटना के संबंध में इंद्रजीत ने बताया कि वे लोग गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली एक रिंग सेरेमनी में गए हुए थे। बाइक चालक ने बताया कि वह बाइक चला रहा था। बीच में नवल किशोर बैठे थे, और पीछे उनकी पत्नी संगीता बैठी थीं। तभी नवका बाजार के समीप पीछे से एक स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें वे लोग कुछ दूर जाकर गिरे और स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। ...