रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के सख्त अनुपालन को लेकर रिंग रोड-रातू क्षेत्र में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में हुए अभियान के दौरान कुल 123 वाहनों की जांच की गई। जांच में 15 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। कई वाहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 2 लाख 87 हजार 550 रुपये का जुर्माना वसूला गया। गंभीर उल्लंघन पर तीन वाहनों को जब्त कर रातू थाना में रखा गया। जिला प्रशासन ने अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...