बुलंदशहर, दिसम्बर 19 -- बुलंदशहर, संवाददाता। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था भारतीय प्रबुद्ध मंडल की बैठक मेरठ रोड स्थित शांतिदीप रिसॉर्ट में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के प्रयासों से लुहारली टोल प्लाजा को दोनों ओर से आठ लेन उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही जनपद बुलंदशहर में रिंग रोड निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय लेकर लखनऊ जाकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक में नयागांव-चोदपुर रोड के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण, यातायात व्यवस्था सुधार के लिए मुख्य चौराहों पर रेड लाइट शुरू करने, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पास अंसारी रोड, पुरानी जेल के पीछे पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. राजीव अग्रवाल ने की, जबकि संच...