मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को करीब 293 करोड़ 96 लाख की लागत से टू लेन मधुबनी रिंग रोड का शिलान्यास किया। इसके बनने से लोगों को यातायात में सुविधा होगी। ये रिंग रोड कनकपुर (सकरी) नहर से मधुबनी शहर के जगतपुर तक करीब 20 किमी. बनेगी। वहीं जगतपुर से रामपट्टी तक भारत माला के तहत बन रहे फोर लेन सड़क में मिलेगी। बिरसायर से गंगापुर तक करीब पांच किमी. रिंग रोड सड़क बनेगी। पंडौल हाई स्कूल से रामपट्टी तक बाइपास सड़क का निर्माण पहले हो चुका है। ऐसे में मधुबनी शहर के चारों तरफ रिंग रोड हो जाएगा। करीब दो साल रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पथ निर्माण प्रमंडल मधुबनी के कार्यपालक अभियंता कुमार अभिषेक ने बताया कि मधुबनी रिंग रोड का निर्माण कार्य अब पुल निर्माण निगम करेगी। ...