नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- यूपी के कानपुर में डिमोट करके लेखपाल बनाए गए कानूनगो ने रिंग रोड के जमीन अधिग्रहण में जमकर खेल किया था। रिंग रोड निर्माण के प्रस्तावित रूट की जानकारी पहले होने पर लेखपाल ने अधिग्रहित दूल और रौतेपुर गांव में अपने और परिवार के नाम पर करोड़ों की जमीन खरीदी। अधिग्रहण में उसकी सिर्फ एक संपत्ति ही अधिग्रहित की गई। जिसका उसने एक करोड़ का मुआवजा भू-अध्याप्ति कार्यालय से उठाया है। ऐसे में रिंग रोड और न्यू कानपुर सिटी समेत कई परियोजनाओं का 450 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण और बांटा गया 1250 करोड़ का मुआवजा शक के दायरे में है। कुल मिली संपत्ति में से 29 बैनामे लेखपाल के नाम पर ही हैं। कानूनगो से डिमोट करके लेखपाल बनाए गए आलोक दुबे ने 30 करोड़ की 41 संपत्तियां खरीदी हैं। यह संपत्ति उसके, पत्नी और बच्चों के नाम पर है। इसमें ज्यादात...