बस्ती, दिसम्बर 5 -- बस्ती। जिले के सदर ब्लॉक में स्थित नौगढ़ गांव में निर्माणाधीन रिंग रोड पर सर्विस रोड का निर्माण के लिए ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर पहुंच कर शिकायती पत्र देकर मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा है कि रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माणाधीन रिंग रोड पर गांव में आवागमन के लिए सर्विस रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि बस्ती मुख्यालय तक जाने के लिए अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर सर्विस रोड निर्माण के लिए मांग किया है। इस दौरान भौसिंहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रेमराज, भाकियू नेता वीरेन्द्र कुमार मौर्य, राम दयाल यादव, जितेन्द्र कुमार के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद र...