नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता कश्मीरी गेट में रिंग रोड पर होने वाले सड़क हादसों को कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एफओबी बनाया जा रहा है।पीडब्ल्यूडी द्वारा इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। यह फुट ओवर ब्रिज निगम बोध घाट एवं यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर एवं रिंग रोड स्थित निगम बोध घाट पर रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं। कई बार यहां सड़क पार करने के दौरान लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। यहां गाड़ियों की रफ्तार भी काफी तेज रहती है जिसकी वजह से राहगीर उसकी चपेट में आ जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने यहां फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर निकाला है। इस एफओबी पर बिजली से संबंधित कार्य भी किया जाएगा। इसमें लगभग 4.31 करोड़ ...