औरंगाबाद, जुलाई 31 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण में हो रही अनियमितता एवं एनजीओ के माध्यम से मकानों की नापी के मुद्दे को लेकर भाकपा माले के प्रतिनिधिमंडल ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में नगर सचिव बिरजू चौधरी एवं नगर सांसद प्रतिनिधि कयूम अंसारी शामिल थे। रिंग रोड निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए माले नेताओं ने गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर सवाल उठाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मेन रोड स्थित मगध होटल से सत्संग नगर गली तक अधूरी पड़ी पीसीसी सड़क के लिए संबंधित संवेदक को नोटिस जारी किया गया है। तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में जितना कार्य किया गया है, उसी तक एमबी बुकिंग होगी। शेष कार्य विभागीय स्तर से कराया जाएगा। वहीं कयूम आजाद के घर से च...