धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, प्रतिनिधि रिंग रोड मुआवजा घोटाले में जेल में बंद आरोपी सुशील प्रसाद, उमेश महतो व अशोक कुमार महथा की जमानत अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई हुई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद निगरानी विभाग से कांड दैनिकी तलब की। मामले पर सुनवाई की अगली तिथि 27 जनवरी निर्धारित की गई है। एसीबी धनबाद ने नौ जनवरी को इस मामले में 17 आरोपियों को जेल भेजा था। इन पर फर्जी कागजात के आधार पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत झरिया पुनर्वास और विकास प्राधिकार के लिए रिंग रोड निमार्ण से संबंधित भू-अर्जन की प्रकिया में सरकारी लोक सेवकों और योजना में अन्य अनियमितता बरतने, अशिक्षित कमजोर एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के रैयतों की मुआवजा राशि छलपूर्वक गबन करने का आरोप है। सुनवाई के दौरान उ...