नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली को भीड़ मुक्त बनाने के लिए बनाई गई रिंग रोड के बेहतर रखरखाव व मरम्मत के लिए उसे आठ हिस्सों में बांटा गया है। प्रत्येक हिस्से के लिए चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी को निगरानी के लिए प्रभारी बनाया गया है। रिंग रोड की समयबद्ध मरम्मत, सड़क के रखरखाव, नालियों की सफाई और हरित क्षेत्र की देखभाल के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। रिंग रोड करीब 48 किलोमीटर की है जिसपर कुल 14 से अधिक जंक्शन है। इस फैसले का मकसद अधिकारियों की टालमटोल वाले रवैए को खत्म कर जिम्मेदारी सुनिश्चित करना है। रिंग रोड के रखरखाव में लापरवाही को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद बीते दिनों लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने पूरी रिंग रोड पर अधिकारियों के साथ दौरा किया था। साथ ही सड़कों की मौजूदा स्थिति को लेकर कई दिशा ...