हिन्दुस्तान टीम, फरवरी 16 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि आरा में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत दो नई सड़कें बनेंगी और चार सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री रविवार को भोजपुर में प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिए कई घोषणाएं की। साथ ही उन्होंने भोजपुर को 406 करोड़ 56 लाख की योजनाओं की सौगात दी। इनमें 145 का उद्घाटन और 162 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम नीतीश ने आरा-बबुरा-छपरा पथ के चौड़ीकरण का एलान भी किया। साथ ही संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर के बांध पर पथ का निर्माण किया जाएगा। इससे संदेश सहार, अगिआंव प्रखंड के साथ-साथ पीरो प्रखंड के पूर्वी भाग का जेपी गंगा पथ से सीधा संपर्क हो जाएगा। आरा निगम क्षेत्र में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के...