मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 17 किमी लंबे फोरलेन रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वाहनों की संख्या व यातायात की स्थिति के आकलन के लिए ट्रैफिक फिजिबिलिटी सर्वे का काम शुरू किया है। इस सर्वे के आधार पर निर्माण के आगे की कार्ययोजना और टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह रिंग रोड मधौल (एनएच-22) से शुरू होकर दीघरा, मुशहरी होते हुए बखरी (एनएच-27) तक जाएगा, जो मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच की दरभंगा हाईवे से सीधे जुड़ जाएगा। इस रिंग रोड का निर्माण दो चरणों में होगा। पहला चरण मधौल से दीघरा (एनएच-28) तक 4.45 किलोमीटर और दूसरा चरण दीघरा से मुशहरी, चतुरी पुनास होते हुए बखरी तक 12.55 किलोमीटर का होगा। शहरी क्षेत्र में ...