चंदौली, अप्रैल 23 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी के संदहा (चिरईगांव) से चंदौली के पचफेड़वा के नेशनल हाईवे तक रिंग रोड फेज तीन का निर्माण चल रहा है। इसके निर्माण की मियाद बीतने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है। इसे लेकर मंगलवार को सांसद वीरेंद्र सिंह ने विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव और कार्यकर्ताओं के साथ शकूराबाद मवई कला के पास निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान काम पूरा नहीं होने और उसे चालू नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एनएचएआई के अफसरों से कहा कि हर हाल में आठ मई मई तक इसे चालू कराएं। यदि आवागमन चालू नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रिंग रोड फेज तीन का निर्माण चंदौली जनपद में 2018 से चल रहा है। जिसकी लंबाई लगभग 27 किलोमीटर है। इस परियोजना को मार्च 2024 तक पूरा करना था। लेकिन अभी तक इसमें बहुत से कार्य अधू...