प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज। सांसद प्रवीण पटेल ने रेलवे की रिंग रेल की तर्ज पर प्रयागराज-अयोध्या-काशी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है ताकि संबंधित विभाग को भेजा सके। ये बातें उन्होंने एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में कहीं। वहीं एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि कार्गो सेवा के लिए जमीन उपलब्ध है, लेकिन आवश्यक कागज न मिलने से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। पेपर पूरा मिलने ही काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट के ड्रेनेज सिस्टम में अब तक सुधार नहीं हो सका, जिसे संबंधित विभाग ने 15 जनवरी तक दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। दूसरा एयरपोर्ट-कौशाम्बी मार्ग का कार्य अधूरा है, इसके लिए संबंधित विभाग ने 31 मार्च तक की समयसीमा में पूरा करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...