खगडि़या, जुलाई 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। नयागांव रिंग बांध में चल रहे कार्य को जल्द से जल्द पुरा करें। कार्य पूरी तरह से गुणवत्तापूर्ण हो।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहंी होगी। यह बातें परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार रविवार को नयागांव रिंग बांध के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि शुरु हो गई है। ऐसे में रिंग बांध को लेकर किए जा रहे कार्य को पूर्णकरने में गति लाएं। इस दौरान विस क्षेत्र के विभिन्न तीन जर्जर सड़क के निर्माण कार्य शुरु करने को लेकर शिलान्यास भी किया। जिसमें मुख्य रूप से शेर गांव से 14 नंबर तक जाने वाली सड़क, मुश्कीपुर कब्रिस्तान से 14 नंबर तक जाने वाली सड़क एवं राटन मुस्लिम टोला से दौरागाछी जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि यह स...