बलिया, नवम्बर 10 -- बलिया। डिसेट पब्लिक स्कूल सोबईबांध (करनई) में आयोजित प्रथम जूनियर राज्य स्तरीय रिंग टेनिस प्रतियोगिता में वाराणसी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वाराणसी की टीम प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन हुई। प्रतियोगिता के बालक वर्ग के सिंगल्स में वाराणसी के आदित्य अग्रवाल तथा डबल्स में वाराणसी के ही शुभम जयसवाल एवं अक्षत शाह की की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग के एकल में वाराणसी की श्रेया यादव तथा मिश्रित में वाराणसी के ही अन्वी कश्यप तथा श्रेया यादव की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सनबीम स्कूल के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि संजय सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। डीसेट स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील सिंह एवं आयोजक सचिव पंकज कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों ...