बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। शहर में बनने वाले रिंग रोड के पहले फेज का निर्माण कार्य तेज हो गया है। भदेश्वरनाथ के पास क्रासिंग का निर्माण हो रहा है तो बस्ती-महुली रोड पर दशकोलवा के पास फ्लाईओवर का निर्माण कार्य होने लगा है। पहले फेज में रिंगरोड का निर्माण पुरानी बस्ती क्षेत्र से होते हुए मेडिकल कॉलेज होते हुए गोटवा के पास एनएच में जुड़ेगा। शहर के बाहर रिंग बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का अधिकांश कार्य देखना पड़ेगा। लगभग साढ़े ग्यारह करोड़ की इस परियोजना की स्वीकृति भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने दिया है। रिंग रोड के लिए सात हजार से अधिक काश्तकारों का मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है। इस रिंग रोड पर चार फ्लाईओवर और एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना है। पांच अंडरपास भी बनेगा। भदेश्वरनाथ क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य शुरू...