वाराणसी, नवम्बर 18 -- चिरईगांव, संवाद। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सन्दहां स्थित रिंगरोड चौराहे के डिवाइडर से टकराकर लिक्विड सीमेंट लदा टैंकर पलट कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। मध्यप्रदेश के रीवा नावासी रामकुमार यादव (25 वर्ष पुत्र रामकुमार यादव) व भोलानाथ यादव (36 वर्ष पुत्र मोतीलाल यादव) प्रिज्म सीमेंट कम्पनी का टैंकर चलाता था। सोमवार रात रीवा से कम्पनी के टैंकर 9 में ओपीसी 43 लिक्विड सीमेंट भरकर जौनपुर के केराकत के लिए निकला था। मंगलवार को 4 बजे भोर में वह सन्दहां के रिंगरोड चौराहे के पश्चिमी छोर पर पहुंचा कि वहां पुल के एक लेन पर बड़े वाहनों को जाने से रोकने के लिए लगाये गये गति अवरोधक डिवाइडर से भिड़ कर दुर्घटना ग्रस्त हो कर पलट गया। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। क...