लखनऊ, जून 8 -- भारतीय क्रिक्रेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखऊ के सेंट्रल हाल में संपन्न हुई। दोनों ही परिवार के अलावा इस शादी में अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुईं। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल होटल में सगाई के लिए 15 कमरे बुक थे। इसमें 5 कमरे रिंकू सिंह के परिवार व दोस्तों के लिए थे। रिंग सेरेमनी में 300 खास मेहमानों को न्योता था। इस दौरान सिक्योरिटी के भी खास इंतजाम थे। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। बल्लेबाज रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रविवार को लखनऊ के सेंट्रल होटल में आयोजित हुआ। अपनी रिंग सेरेमनी में प्रिया सरोज ने पिंक कलर का लहंगा पहन रखा था। जबकि क्रिकेटर रिंकू सिंह ने डिजाइनर कुर्ता और पजामा पहना हुआ था। रिं...