नई दिल्ली, अगस्त 22 -- एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह यूपी प्रीमियर टी20 लीग में धमाल मचा रहे हैं। गुरुवार, 21 अगस्त को गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने तूफानी शतक जड़ते हुए अपनी टीम मेरठ मावेरिक्स को अकेले दम पर जीत दिलाई। गोरखपुर की टीम ने मेरठ के सामने जीत के लिए 168 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को कप्तान रिंकू सिंह के तूफानी शतक के दम पर टीम ने 6 विकेट और 7 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। 168 में से 108 रन रिंकू सिंह ने नाबाद रहते हुए बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का था। रिंकू सिंह को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को लेकर अजीत अगरकर ने बोला 'झूठ', पूर्व चीफ सिलेक्टर ने खोल ...