नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- रिंकू सिंह, जिन्होंने आईपीएल में यश दयाल के खिलाफ 5 छक्के जड़ अपनी पहचान बनाई.अब वह भारत के टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्रेशर झेलने की क्षमता आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने का टैलेंट उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। 33 T20I में रिंकू ने 42 की औसत और 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड इतना ही प्रभावशाली है। मगर रिंकू सिर्फ टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बनकर नहीं रहना चाहते। उन्होंने हाल ही में बताया है कि उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। यह भी पढ़ें- T20I में भारत की जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन, रोहित-कोहली से आगे ये प्लेयर रिंकू सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी तक 50 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 54.68 की लाजवाब औसत के सा...