अलीगढ़, अगस्त 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह का चयन रिंकू सिंह के एशिया कप के लिए हो गया। इस चयन से उनके प्रशंसकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। प्रशसंकों को चयन पर मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी। रिंकू सिंह के चयन से अलीगढ़ में उनके प्रशंसक और परिजनों में खुशी का माहौल छाया हुआ है। एक फिर वह टी-20 मुकाबले में छक्के चौके लगाते नजर आएंगे। वहीं अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान महुआ खेड़ा पर अर्जुन सिंह फ़कीरा ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के सिलेक्शन पर अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के बच्चों के साथ मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। उन्हें एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन व इंडिया टीम के जीताने के लिए दुआ और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हेड कोच नितिन धवन, सहायक कोच अमित राजोरिया, सोनू लेफ्टी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...