नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- मंगलवार को अबू धाबी में जब आईपीएल की नीलामी चल रही थी और यूपी के प्रशांत वीर का नाम आया तब ये युवा क्रिकेटर बस में बैठा हुआ था। साथ में थे रिंकू सिंह और यूपी के दूसरे क्रिकेटर। सबकी नजर इस पर थी कि यूपी के इस खिलाड़ी को कौन और कितने में खरीदता है। साथी क्रिकेटर कॉमेंट्री भी करते जा रहे थे। जैसे-जैसे उधर बोलियां बढ़ती जा रही थी, वैसे-वैसे खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर पहुंच रहा था। रोमांच और उत्तेजना का अलग ही स्तर था। एक साथी पूछ रहा- कैसा लग रहा प्रशांत। वह हंसते हुए जवाब दे रहे- मजा आ रहा है। उनके चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है। कोई कह रहा कि धड़कन कैसी है? तेजी से धड़क रहा है। धड़क रही है, धड़क रही है. पास में बैठे रिंकू सिंह मोबाइल स्क्रीन पर टकटकी लगाकर देख रहे हैं। वह किसी से कहते दिख रहे कि मैंने तो पहल...