नई दिल्ली, जून 24 -- भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख टल गई है। यह शादी वाराणसी के होटल ताज में 18 नवंबर को होनी थी। लेकिन अब इस तारीख को आगे के लिए टाल दिया गया है। घरेलू क्रिकेट में रिंकू की व्यस्तता को देखते हुए शादी की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। शादी की अगली तारीख जल्द सामने आने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि अब यह शादी वाराणसी में न हो। दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2026 के बाद तारीख तय जाएगी। बता दें कि इसी महीने 8 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों की सगाई हुई थी। रिंग सेरेमनी लखनऊ के पांच सितारा होटल में रखी गई थी।...