गोपालगंज, नवम्बर 8 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के उत्तर बनकटी गांव में शुक्रवार की देर शाम जमीन विवाद में 30 वर्षीया महिला रिंकू त्रिवेदी की चाकू मार कर हत्या मामले में शनिवार को थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी मृतका के देवर पवन कुमार त्रिवेदी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित बिट्टू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया । प्राथमिकी में कहा गया है कि जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने रिंकू त्रिवेदी और उनके पिता श्री भगवान त्रिवेदी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को लहूलुहान स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रिंकू त्रिवेदी को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि थोड़ी सी जमीन को लेकर...