लातेहार, फरवरी 13 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के तरवाड़ीह पंचायत के रा. कृत प्राथमिक विद्यालय ओरवाई की भवन अत्यंत जर्जर है। जिसके कारण विद्यालय में अध्यनरत छात्र बरामदे में बैठकर पढ़ने को मजबूर है। विद्यालय के शिक्षक के अनुसार 2004 से भवन जर्जर होने की शिकायत वह करते आ रहे हैं,परंतु अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं गया। बता दें कि विद्यालय में 56 बच्चें नामांकित है, जिसमें गुरुवार को 20 बच्चे उपस्थित थे। इधर विद्यालय के छात्र अरविंद परहिया ,करण कुमार, कुंचित कुमार, अनुज परहिया ने बताया कि जब से विद्यालय में नामांकन हुआ है। ठंडा,गर्मी , बरसात या तूफान आ जाए ऐसे में स्कूल के बरामदे में बैठकर ही पढ़ते हैं। क्योंकि विद्यालय का समूचा भवन अत्यंत जर्जर है। स्कूल के अंदर कमरे में भी जाने में डर लगता है, की कभी भी छत्त का प्लास्टर उखड़ कर गिर स...