मधुबनी, फरवरी 23 -- कलुआही, निज प्रतिनिधि। कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में शनिवार देर रात कठघरा की एक दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गयी। जिसमें करीब 50 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी। दुकान के नजदीक खड़ी टेंपो का भी कुछ अंश जल गया। पीड़ित दुकानदार पन्ना लाल मुखिया ने बताया कि शनिवार रात एक बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान का कठघरा और दुकान मुखिया टेंपो चला कर आया और रात में दुकान सामने टेंपो लगा दिया। दुकान में लगी आग से टेंपो का भी जल गया, जिससे पीड़ित परिवार को करीव 50 हजार की आर्थिक क्षति हुई। लोगों ने आग लगने की सूचना कलुआही थानाध्यक्ष राहुल देव को दी। सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने में सफल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...