भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुर्खीकल स्थित प्रधान कार्यालय में राढ़ी बांधव समिति की ओर से रविवार को विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। संस्था के महासचिव प्रणव दास ने कहा कि विजया मिलन हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का हिस्सा है। इसके माध्यम से समाज के सभी सदस्य एक-दूसरे से मिलते हैं और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान समाज के उत्थान, संगठन और सांस्कृतिक एकता को लेकर विचार-विमर्श भी की गई। मौके पर अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष, बांका नगर परिषद के चेयरमैन बालमुकुंद सिन्हा, उपाध्यक्ष डॉ. विनीत प्रसाद, डॉ. रंजन कुमार सिन्हा, अभय घोष सोनू, जयदेव मजूमदार, अनंत घोष, अंजली दास, माला घोष, अवधेश सिन्हा, राजीव घोष, आश...