समस्तीपुर, मई 14 -- रोसड़ा। शहर के अतिव्यस्तम चौराहा टावर चौक के समीप मंगलवार की दोपहर एक तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंद डाला। जिससे बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। ईलाज में ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव वार्ड 02 निवासी रामकुमार दास के पुत्र रंजन कुमार (23) के रूप में की गई है। रोसड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रंजन अपने एक साथी के साथ बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था, इसी दौरान टावर चौक और गर्ल्स हाई स्कूल मोड़ के बीच महावीर चौक की तरफ से आ रही तेल टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि तेल टैंकर शहर में इतनी रफ्तार में था कि बाइक सवार के टैंकर के चपेट में आने के बाद भी चालक उसे करीब 20 मीटर तक घसीटता रहा। हा...