लातेहार, दिसम्बर 19 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के चम्पा गांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय चम्पा में शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति सामने आई है। विद्यालय में कुल 99 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं,लेकिन वर्तमान में केवल एक शिक्षक के सहारे पूरे स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई नियमित और व्यवस्थित रूप से कराई जा रही है। हालांकि यह कार्य आसान नहीं है ,विद्यालय की प्राचार्य बसंती देवी ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर प्रशासनिक, शैक्षणिक और अन्य विभागीय कार्यों की जिम्मेदारी भी रहती है। जिससे बच्चों को पढ़ाने में कठिनाई आती है। फिर भी एक शिक्षक के माध्यम से सभी कक्षाओं की पढ़ाई निरंतर कराई जा रही है। एक ही शिक्षक को कई कक्षाओं को संभालना, पाठ्यक्रम पूरा करना, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, सरकारी...