लातेहार, दिसम्बर 7 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले के महुआडांड़ प्रखंड के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय महुआडांड़ में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण शैक्षणिक गतिविधियां गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं। विद्यालय के एकमात्र शिक्षक फ़िल्मोन इक्का ने बताया कि पानी, बिजली, बाउंड्री वाल, शौचालय एवं कक्षाओं की उचित व्यवस्था न होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। रसोईयां झुमरी देवी प्रतिदिन करीब एक किलोमीटर दूर नावाढ़ाडी (चुआंड़ी) से पानी लाने को मजबूर है, जिससे मध्यान्ह भोजन तैयार करने सहित अन्य सभी काम किए जाते हैं। विद्यालय से मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक जलमीनार होने के बावजूद विद्यालय तक पानी की आपूर्ति नहीं होती है। बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप है। भवन में सभी विद्युत उपकरण लगे ...