आगरा, जून 8 -- ढोलना के गांव तालिमपुर सराय में जल निकासी नहीं होने से विगत 10 दिनों से पानी गलियों में भरा हुआ है। ग्रामीण गलियों में जलभराव से काफी परेशान हैं। जलभराव की वजह से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। गांव तालिमपुर सराय के निवासी रामप्रकाश ने बताया कि घरों से निकलने वाले पानी का कोई निकास नहीं है। यह समस्या 10 दिन से बनी हुई है। गंदा पानी गलियों में भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव बुहत ज्यादा है। घरों से लोग जलभराव के बीच से ही होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जलभराव को समाप्त किए जाने की शिकायत भी की लेकिन समस्या का समधान नहीं हुआ। जिसकी वजह से ग्रामीणों को संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नारायण सिंह, प्रेम सिंह, थान सिंह, कप्तान सिंह, बनवारी लाल, भगवान सिंह, चंदन सिंह व नत्थू सिंह आदि ने जल...