मथुरा, अगस्त 29 -- बरसाना में राधा जन्मोत्सव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 30-31 अगस्त को मनाए जाने वाले राधा जन्मोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और नगर पंचायत इस उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है। बरसाना में होने वाली भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद छह स्थानों पर महोत्सव के सीधे प्रसारण के लिए एलईडी लगाने जा रहा है, जिससे राह चलते श्रद्धालु भी लाड़लीजी दर्शन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद ब्रज में श्री राधा जन्मोत्सव को लेकर उमंग उत्साह का वातावरण है। इस बार राधाष्ट्मी का उत्सव 30-31 अगस्त को मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस परम्परागत उत्सव में सास्कृतिक कार्यक...