नई दिल्ली, जून 6 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में पिछले कुछ दिनों से तीन युवक दहशत बने हुए थे। यह युवक बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों को बेल्ट मारते थे। कभी बाइक सवारों को तो कभी पैदल चलते लोगों पर बेल्ट चला देते थे। एक युवक बाइक चलाता और पीछे बैठे दो युवक बेल्ट से लोगों को मारते चलते थे। पिछले दिनों एक कार सवार ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने भी वीडियो का संज्ञान लिया और बाइक के नंबर के आधार पर तीनों को धर दबोचा। शुक्रवार को तीनों पुलिस के शिकंजे में दिखे तो हाथ जोड़े लंगड़ाते नजर आए। अपनी करनी के लिए पछताने के साथ ही माफी भी मांग रहे थे। पूरा मामला नई मंडी कोतवाली इलाके का है। तीनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। घर से पढ़ने के लिए शहर में आए और किराए का कमरा लेकर रहते हैं। इसी बीच इनके दिमाग में न जाने कहां से अ...