देहरादून, मार्च 7 -- देहरादून। दून में राह चलते महिला का मोबाइल छीने जाने की एक और घटना सामने आई है। पूर्णिमा शर्मा निवासी सैय्यद मोहल्ला गुरुवार शाम ईदगाह रोड से पैदल घर जा रही थी। इस दौरान किसी से बात करने के लिए फोन कान पर लगाया हुआ था। पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए। इनमें पीछे बैठे युवक ने झपटा मारा और पूर्णिमा का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों बाइक सवार यमुना कॉलोनी की तरफ फरार हो गए। कैंट कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...